जिले में दो अन्य संक्रमितों की गई जान, 196 लोग संक्रमित

गुरदासपुर, 22 मई (मनन सैनी)। शनिवार को जिले में 2 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई। जबकि 196 लोग कोरोना संक्रमित हो गए।

सिविल सर्जन डा. हरभजन ने बताया कि जिले में अब तक 595139 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। जबकि 19 हजार 627 करुणा पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। हालांकि अब तक 665 लोग कोरोना की जंग हार चुके है।

5727 लोगों को लगा टीका–जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अरविंद मनचंदा ने बताया कि जिले में शनिवार को 5727 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है। उन्होंने बताया कि लगातार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन जरूर करवाएं।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version