महामारी के चलते सरकार सख्त- हड़ताल पर गए एनआरएचएम के सभी कर्मचारियों की सेवाएं खत्म, वालंटियर स्टाफ रखने की हिदायतें

गुरदासपुर 10 मई (मनन सैनी)। कोविड़-19 महामारी के दौरान हड़ताल पर गए सभी एनआरएचएम कर्मचारी की सेवाएं पंजाब सरकार की ओर से रद्द कर दी गई है। इस संबंधी बाकायदा नैशनल हैल्थ मिशन के डायरेक्टर की ओर से सभी सिवल सर्जनों को आदेश जारी कर दिए गए है। इस संबंधी डायरेक्टर की ओर से हवाला दिया गया कि उनकी ओर से उनकी ओर से 4 मई को हड़ताल पर डटे कर्मचारियों को ड्यूटी ज्वाईन करने की अपील की गई, वहीं सभी हड़ताल कर्मचारियों को वर्क नो पे के नियम के चलते 8 मई को दोबारा चेतावनी देते हुए पत्र जारी किया गया। वहीं तीसरा पत्र 10 मई को हड़ताल खत्म कर ड्यूटी ज्वाइन करने संबंधी जारी किया गया। परन्तु बार बार यूनियन लीडरों को स्वस्थ्य मंत्री की ओर से बार बार समझाने के बाद एवं सभी जायज मांगे मानने के बाद भी जिलों से मिली रिपोर्ट के अनुसार हड़ताल चल रही है।

परन्तु देश में कोविड़-19 महामारी के चलते नैशनल डिजास्टर घोषित किया गया है एवं उक्त की ओर से हड़ताल के चलते कोविड़ का काम बेहद प्रभावित हो रहा है तथा आम लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ रही है। जिसके चलते ठेके लोकहित के चलते हड़ताली कर्मचारियों की ठेके पर सेवाएं तुरंत प्रभाव से खत्म करने के आदेश किए गए है तथा इनके स्थान पर वालंटियरों को हिदायतों अनुसार रख लिया जाए ताकि लोगों को covid -19 महामारी से बचाया जा सकें।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version