Corona News:- जिले में चार अन्य संक्रमितों की मौत, 274 पाजिटिव, 4184 को लगी वैक्सीन

गुरदासपुर, 6 मई (मनन सैनी)। गुरुवार को कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 274 लोग पाजिटिव मिले हैं। वहीं 157 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। सिविल सर्जन डा.हरभजन राम मांडी ने बताया कि जिले में अब तक 550239 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 530191 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। वहीं 16603 लोग पाजिटिव मिल चुके हैं। जबकि 543 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात है कि 14477 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। जिले में अब 1583 कोरोना के केस एक्टिव हैं।

उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर से 8733,ट्रूनेंट से 114,एंजिटन से 5270 लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। जबकि जिले से संबंधित 2486 लोग बाहरी जिलों में पाजिटिव पाए गए हैं। वहीं अब जिले में 3445 लोगों की कोरोना रिपोर्ट अभी पेंडिंग है।

4184 को लगी कोरोना वैक्सीन

जिला टीकाकरण अधिकारी डा.अरविंद मनचंदा ने बताया कि वीरवार को जिले में 4184 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है। इनमें से गुरदासपुर में 600,बटाला में 460,बहरामपुर में 200,भुल्लर में 300,कलानौर में 360,ध्यानपुर में 560,भाम में 421,रणजीत बाग में 240,दोरांगला में 313,काहनूवान में 440,नौशहरा मज्झा सिहं में 290 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version