सख्ती- मोबाईल रिपेयर की आढ़ में घड़ी, क्रोकरी आदि सामान बेचने पर पंजाब वॅाच कंपनी की दुकान 9 मई तक बंद रखने के आदेश

Lockdown

गुरदासपुर, 3 मई (मनन सैनी)। गुरदासपुर के बाटा चौंक में स्थित पंजाब वाॅच कंपनी दुकान की ओर से मोबाईल रिपेयर करने की आढ़ में घड़ी, क्रोकरी आदि अन्य सामान बेचने पर एसडीएम गुरदासपुर की ओर से आदेश जारी कर पंजाब वाॅच कंपनी की दुकान 9 मई तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए है। आदेशों में कहा गया है कि उक्त की ओर से चीफ सचिव एवं जिला मैजिस्ट्रेट के नियमों की उललंना की गई है। वहीं आदेश न मानने पर उक्त दुकानदार के खिलाफ 188 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version