भाजपा को झटका- जिला महासचिव सचिव सहित दिग्गज नेताओं ने थामा अकाली दल का दामन

गुरदासपुर, 27 अप्रैल (मनन सैनी)। भारतीय जनता पार्टी के लिए मुसीबतों का दौर खत्म होता नही दिख रहा। एक तरफ जहां किसान आंदोलन के चलते उन्हे किसानों तथा आम लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब भाजपा के नेता भी पार्टी को अलविदा कर रहे है जिसका ज्यादा फायदा अकाली दल को हो रहा है। मंगलवार को भी जिला गुरदासपुर से संबंधित 11 नेताओं ने भाजपा का दामन छोड़ दिया।​ जिसमें जिला गुरदासपुर से पार्टी के महासचिव कमलजीत चावला भी शामिल है। अकाली दल के जिला प्रधान गुरबचन​ सिंह बब्बेहाली के नेतृत्व में अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की ओर से  सभी को ​शिरोपा डाल कर अकाली दल में शामिल किया गया।

अकाली दल में शामिल होने वालों में कमलजीत चावला सहित , गुरबख्श सिंह मंडल महासचिव दोरांगला, कृपाल सिंह मंडल वाइस प्रधान दोरांगला, सरदूल पाल मंडल वाइस प्रधान दोरांगला, अजैब सिंह मंडल प्रधान किसान मोर्चा पुराना शाला, हरदयाल सिंह पूर्व महासचिव एससी मोर्चा, सुरिंदर सिंह बूथ प्रधान, तिलकराज पूर्व सरपंच, राजू दलोत्रा प्रधान एससी मोर्चा दोरांगला, गणेश दास पूर्व सरपंच पुराना शाला, शाम सुंदर महासचिव दुकानदार यूनियन पुराना शाला शामिल है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version