सुर सागर संगीत सदन हिमाचल ने बीडीएस का सम्मान किया – राजेश बब्बी

गुरदासपुर, 20 अप्रैल (कुमार)। सुर सागर संगीत सदन हिमाचल प्रदेश की तरफ से आज जो सम्मान मिला है, वह ब्लड डोनर्स सोसाइटी गुरदासपुर के मेहनती सामाजिक कार्यकर्ताओं को समर्पित है जो बिना किसी भेदभाव के समाज सेवा के क्षेत्र में दिन-रात काम कर रहे हैं।
ये शब्द टीम ब्लड डोनर्स सोसाइटी गुरदासपुर के संस्थापक राजेश बब्बी ने कहे। उन्होंने सुर सागर संगीत सदन के संगीत निर्देशक राम सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के समारोह सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने का एक स्रोत होते हैं।
उल्लेखनीय है कि इस बार सुर सागर संगीत सदन ने उन सामाजिक सेवा हस्तियों को भी सम्मानित किया, जिन्होंने संगीत के क्षेत्र के अलावा समाज सेवा के क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभाई है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version