एसएसपी गुरदासपुर हुआ तबादला, IPS नानक सिंह होगें गुरदासपुर के नए एसएसपी

गुरदासपुर, 24 मार्च (मनन सैनी) पंजाब सरकार की तरफ से गुरदासपुर के एसएसपी राजिंदर सिंह सोहल का तबादला हो गया है। उनके स्थान पर आईपीएस नानक सिंह अब गुरदासपुर के नए एसएसपी होगें। डाॅ राजिंदर सिंह सोहल को एआईजी (सीआई) पंजाब, चंडिगढ़ बदल दिया गया है। वहीं एआईजी , एसबी-III इंटैलिजैंस पंजाब में तैनात आईपीएस अफसर डाॅ नानक सिंह को गुरदासपुर में एसएसपी का कार्य भार दिया गया है।

इसी तरह कई कुल 10 पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है।जिनमें डीआईजी विजिलैंस पंजाब मोहाली में तैनात सुरजीत सिंह शामिल है जिन्हे डीआईजी एसटीएफ फिरोजपुर रेंज तथा लुधियाना रेंज लगाया गया है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version