155 वां मासिक राशन वितरण समारोह का आयोजन, 70 महिलाओं को बांटा राशन

गुरदासपुर, 14 मार्च (मनन सैनी)। चिन्मय मिशन गुरदासपुर की ओर से 155वां मासिक राशन वितरण समारोह स्थानीय राम सिंह दत्त हाल में आयोजित किया गया  जिसमें दो ग्रुपों में बाँट कर 70 विधवा/निराश्रित महिलाओं को 1000 रुपए किट के हिसाब से राशन- सामग्री किट बांटी गई। कार्यक्रम के दौरान  सरकार के  कोविड-19 के रोकथाम के आदेशों की पूरी तरह से पालना की गई । 

पहले ग्रुप में मुख्यातिथि के रूप में सीनीयर एडवोकेट मनोज लूम्बा उपस्थित हुए ।जिन्होने मिशन की गतिविधियों की सराहते हुए इसमें जुडकर सहयोग देते रहने का आश्वासन देते हुए  11000/- की धनराशि भेंट करने की घोषणा भी की |

 वहीं  श्रीमती पुष्पावती कँवल , धर्मपत्नी स्वर्गीय जनक राज कँवल इस मौके पर खुद उपस्थित नही हो पाई परन्तु उन्होंने 11000/-रु की धनराशि का चेक भेजा| इसी तरह विजय शर्मा पूर्व इओं इस मौके पर अपनी धर्मपत्नी सहित पधारे । इस मौके पर मिशन के विधवा महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के प्रकल्प की भरपूर सराहना करते हुए  11000/-रु का अनुदान दिया।

इस अवसर पर इन्हरव्हील क्लब गुरदासपुर की  प्रधान सुनीता शर्मा, श्रीमति प्रेम गुप्ता, श्रीमति सविता अग्रवाल, श्रीमति संगीता मल्होत्रा, डॉ विभा शर्मा इस समारोह में सम्मिलत हुए तथा उन्होन ज्यूटबैग का इस्तेमाल करने की प्रेरणा देते हुए  100 ज्यूटबैग महिलाओं को भेंट करें | 

मेहमानों ने चिन्मय मिशन के सेवा प्रकल्प की बहुत सराहना की और हमेशा अपने सहयोग देते रहने का आश्वासन दिया। इससे पहले प्रधान हीरा अरोड़ा ने आए हुए मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि वर्ग का अभिनंदन किया और मिशन की गतिविधियों पर रोशनी डाली। उन्होंने इस बात पर बल देकर कहा कि मिशन का लक्ष्य महिलाओं को स्वावलम्बी बनाना है। उन्होने बताया कि  केके शर्मा, टेलिफोन पर कौंसलिंग करके महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने में निरंतर प्रयास करते  हैं तथा अशोक पुरी , रवीन्द्र शर्मा, प्रेम खोसला ,इन्द्रजीत सिंह बाजवा,अशोक कुमार, ऐन. के. सोई आदि की सेवायें प़शंसनीय हैं |

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version