गुरदासपुर में कोरोना से अन्य की मौत, मृतकों की कुल संख्या हुई 293, 60 अन्य पाए गए पाॅजिटिव

Covid 19 (1)

गुरदासपुर, 13 मार्च (मनन सैनी)। जिले में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई है। वहीं 60 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव भी मिली है। हालांकि 24 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। सिविल सर्जन डा.विजय कुमार के मुताबिक जिले में अब तक 412357 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 396207 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। जबकि 9021 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। वहीं 293 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हालांकि 8263 मरीज स्वास्थ भी हो चुके हैं। अब जिले में 466 मरीज कोरोना के एक्टिव हैं। उधर जिला टीकाकरण अधिकारी डा.अरविंद मनचंदा ने बताया कि 18 सेंटरों में 1236 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया है। इनमें 578 वरिष्ठ नागिरक,87 45 से 59 वर्ष की आयु वाले बीमारी से पीड़ित लोगों,172 पहली बार डोज लेने वाले,80 दूसरी बार वैक्सीन की डोज लेने वाले लोगों ने भी टीकाकरण करवाया। वहीं 118 वैक्सीन की शीशियों का उपयोग किया गया।

Exit mobile version