आधा किलो अफीम सहित तस्कर काबू, थाना सदर में मामला दर्ज

FIR

गुरदासपुर, 10 मार्च। थाना सदर की पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक तस्कर को आधा किलो अफीम सहित काबू किया गया है।

इस संबंधी एएसआई निर्मल सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित गांव पुली गांव मंगलसैन पर मौजूद थे। इसी दौरान एक व्यक्ति चला आ रहा था। जिसको संदेह के आधार पर रोका गया। जिससे पूछताछ करने पर नौजवान ने अपनी पहचान विक्रमजीत सिंह निवासी मोहल्ला घोड़घड़ जीरा जिला फिरोजपुर के रुप में दी है। जिसकी तलाशी के दौरान उससे आधा किलो अफीम बरामद हुई। जिसको काबू करके मामला दर्ज कर लिया गया है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version