धारीवाल में पिस्टल व 20 जिंदा रौंद सहित नौजवान काबू

Pistol

गुरदासपुर। थाना धारीवाल की पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक नौजवान को पिस्टल व 20 जिंदा रौंद सहित काबू किया गया है।
इस संबंधी एसएचओ मनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी कल्याणपुर मोड़ जीटी रोड पर वाहनों आदि की चेकिंग संबंधी नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान गुरदासपुर साइड से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर नौजवान आ रहा था। जिसको रुकने का इशारा किया तो पुलिस पार्टी को देखकर नौजवान भागने का प्रयास करने लगा। मगर पुलिस पार्टी ने उसे दबौच लिया। जिसकी तलाशी के दौरान उससे 32 बोर का एक पिस्टल व 20 जिंदा रौंद बरामद किए गए है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान नरिंदर कुमार उर्फ रिंकू पुत्र रमेश कुमार निवासी गांव सोहल के रुप में बताई।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version