पंजाब सरकार ने बढ़ाई स्कूलों की छुट्टियां

Punjab Government

चंडिगढ़ 30 दिसंबर। पंजाब सरकार की ओर से राज्य के समूह सरकारी, प्राईवेट, एडिड तथा मानयता प्राप्त स्कूलों में सर्दियों की छुट्टीयां 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक की गई थी। परन्तु ठंड के बढ़ते प्रकोप के चलते अब 1 जनवरी 2020 की जगह 3 जनवरी 2020 को स्कूल खुलेंगें। यह भी कहा गया कि 1 जनवरी 2020 दिन शनिवार की छुट्टी के एवज में जनवरी माह के दूसरे शनिवार 11 (जनवरी 2020) को स्कूल आम दिनों की तरह खुलेंगें। 

Exit mobile version