हेरोइन, पिस्टल, मैगजीन व जिंदा राउंद सहित गाड़ी चालक काबू

Pistol

गुरदासपुर, 27 फरवरी। सीआईए स्टाफ गुरदासपुर ने नाकाबंदी के दौरान हेरोइन, एक पिस्टल, मैगजीन व जिंदा राउंद सहित गाड़ी चालक को काबू किया है।

एसआई सुरजीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ गुरदासपुर के एएसआई कमल किशोर ने पुलिस पार्टी सहित रुडियाणा मोड़ टी प्वाईंट कलानौर पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान डेरा बाबा नानक साइड से एक सफारी गाड़ी आई, जिसे संदेह के आधार पर रोका गया। जिसमें कुलविंदर सिंह निवासी सुख सारगर एवीन्यू तलवंडी नाहर (अमृतसर) सवार था। जिसके बाद उन्हें सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे। आरोपी की गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी के डैशबोर्ड पर सात ग्राम 400 मिलीग्राम हेरोइन, एक पिस्टोल मेड इन इटली सहित दो मैगजीन व 12 राउंद जिंदा बरामद हुए। उक्त सामान को कब्जे में लेकर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version