दो गाडिय़ों की टक्कर में बीएसएफ के जवान घायल, गाड़ी चालक मौके से फरार

गुरदासपुर, 25 फरवरी। बुधवार की रात को नबीपुर बाइपास पर दो गाडिय़ों की आपस में हुई टक्कर में बीएसएफ के जवान घायल हो गए। जबकि घटना के बाद गाड़ी चालक मौके पर फरार हो गया। उधर थाना सदर की पुलिस ने बीएसएफ के जवान के ब्यानों के आधार पर उक्त गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

बीएसएफ के इंस्पेक्टर विश्वजीत पाल पुत्र ओमेशपाल निवासी कमलपुर (त्रिपुरा) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जालंधर में बीएसएफ के बतौर इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। 24 फरवरी को वह अपने साथियो सिहत ब्लैरो गाड़ी पर सवार होकर सेक्टर हेडक्वार्टर बीएसएफ गुरदासपुर से शिकार माछिया बीएसएफ हेडक्वार्टर सरकारी डयूटी के लिए जा रहे थे। जब वह नबीपुर बाइपास चौंक पहुंचे तो बब्बरी बाइपास साइड से स्विफ्ट कार में सवार होकर आ रहे निखिल पुत्र संजीव कुमार निवासी फज्जूपुर ने टक्कर मार दी। जिससे उसे और उसके साथियों को चोटें आई। जबकि गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version