गुरदासपुर। सोमवार को शहर में निहंग सिखों ने शहर में रोष मार्च निकाल किसानों व दीप सिद्धू पर दर्ज पर्चे रद करने की मांग की। निहंग सिंहों ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों पर दिल्ली में दंगा फैलाने के आरोप में झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से किसानों पर पर्चे रद कराने की मांग को लेकर शहर में रोष मार्च निकाला गया है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार किसानों पर दर्ज पर्चे रद नहीं करती तो संघर्ष और तेज होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से कृषि कानून रद करवाकर ही दम लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को खत्म करने की नीति पर काम कर रही है।
शहर में रोष मार्च निकाल किसान व दीप सिद्धू पर दर्ज परचा रद्द करने की मांग
