शहर के अधिकतर क्षेत्र की बिजली सप्लाई मंगलवार को रहेगी बंद, पढ़े किस क्षेत्र की बिजली सप्लाई होगी प्रभावित

गुरदासपुर, 22 फरवरी (मनन सैनी): पंजाब स्टेट पावर काप्रोरेशन गुरदासपुर के उप मंडल अधिकारी शहरी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि एस.एस.ई 132 के.वी सब स्टेशन हरदोछनी रोड गुरदासपुर से प्राप्त सूचना अनुसार 132 के.वी सब स्टेशन गुरदासपुर की मुरम्मत के चलते 66 के.वी सब स्टेशन पुड्डा कालोनी बटाला रोड, 66 के.वी सब स्टेशन नगर सुधार ट्रस्ट कालोनी स्कीम 7 की बिजली सप्लाई आज सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी। इस कारण शहरी सब स्टेशन के अंतर्गत 155 एकड़ पुड्डा कालोनी फीडर 1 व फीडर 2 बंद रहेंगे।

इसके अतिरिक्त न्यू गीता भवन फीडर, न्यू बटाला रोड फीडर, बबरी फीडर 7 नम्बर स्कीम 66 के.वी से चलते 11 के.वी एस.डी कालेज फीडर, 11 के.वी तिब्बड़ी रोड फीडर बंद रहेंगे। इसके चलते ए.एन.एम, जी.एन.एम स्कूल बबरी, वृद्ध आश्रम, मैरीटोरियस स्कूल व वैटनरी अस्पताल दोनों साईड की बिजली बंद रहेगी, काहनूवान चौंक से रेलवे फाटक तक, श्री राम शरणम कालोनी, एस.डी.कालेज, मेहर चंद रोड, तिब्बड़ी चौंक से हनुमान चौंक, पुलिस लाईन रोड, पुलिस लाईन कंट्रोल रूम, बस स्टैंड क्षेत्र, ओंकार नगर, हनुमान चौंक से गीता भवन रोड, सीता राम पैट्रोल पम्प से बिट्टा स्वीटस, पुराना बाजार, माई वाला ताललाब, हरिदरबार एरिया की बिजली सप्लाई प्रभावित होगी।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version