हेरोइन, पिस्तौल व पांच रौंद जिंदा सहित दो लोग काबू

FIR

गुरदासपुर, 18फरवरी। सीआईए स्टाफ गुरदासपुर की ओर से हेरोइन, पिस्तौल व पांच रौंद जिंदा सहित दो लोगों को काबू किया है। जिनके खिलाफ थाना घुम्मणकलां में मामला दर्ज किया गया है।

सीआईए स्टाफ के एसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित पुल्ली सूआ चौंक घुम्मण खुर्द पर मौजूद थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो नौजवान आ रहे थे। जिन्हें संदेह के आधार पर रोका गया। पूछताछ करने के बाद जब सुखदेव सिंह पुत्र निर्मल सिंह की तलाशी ली गई तो आठ ग्राम हेरोइन व गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक पुत्र महिंदर सिंह से एक पिस्टल 32 बोर सहित मैगजीन व पांच रौंद जिंदा बरामद किया गया है। जिन्हें काबू करके मामला दर्ज कर लिया गया है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version