गुरदासपुर में पिस्तौल व पांच जिंदा रौंद सहित एक गिरफ्तार

Pistol

गुरदासपुर, 16 फरवरी । थाना सदर पुलिस ने बिहार निवासी एक व्यक्ति से एक पिस्तौल व पांच जिंदा रौंद बरामद किए हैं। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है। 

एसआई सुलक्खन राम ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा नबीपुर बाइपास चौक पर स्पेशल नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पैदल ही हा आ रहे एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली गई तो उसकी कमर से एक पिस्तौल मार्का 7.65 एमएम मेड इन यूएसए, मैगजीन व पांच जिंदा रौंद बरामद किए गए। 

आरोपी की पहचान राम इकबाल साहनी पुत्र हलखोरी साहनी वासी रीगानाड़ह जिला सीतामड़ी स्टेट बिहार के रुप में हुई है। हालांकि फिलहाल आरोपी हाउस नंबर 14 वेस्ट समाल कालोनी चंडीगढ़ में रह रहा था। आरोपी का अदालत से रिमांड लेने के बाद हिरासत में सख्ती से पूछताछ की जा रही है कि उसके पास यह हथियार कहां से आया और कहां लेकर जा रहा था। किसी वारदात को तो नहीं अंजाम देने वाला था। सब कुछ हिरासत में पूछा जा रहा है। उन्हें उम्मीद है कि इस मामले में आरोपित कोई बड़ा खुलासा करेगा।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version