बैंक से कर्ज दिलाने के एवज में 1.22 की ठगी,दो नामजद

fraud

गुरदासपुर, 10 फरवरी। थाना सिटी की पुलिस ने बैंक से कर्जा दिलाने के एवज में 1.22 लाख रुपए की ठगी मारने के आरोप में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

शिकायतकर्ता सुराज पुत्र जलाल निवासी सामने बस स्टैंड सरकारी क्वार्ट नंबर 26 गुरदासपुर ने बताया कि आरोपी अरुण शर्मा पुत्र रमेश शर्मा निवासी कृष्णा नगर गुरदासपुर व विकास कुमार पुत्र विक्टर निवासी बरनाला ने उसे बैंक से 30 लाख रुपए का कर्जा लेकर देने के बदले में एक लाख 22 हजार 500 रुपए लिए थे। मगर न तो उसे बैंक से लोन दिलाया और न ही उसके पैसे लौटाए। वहीं आरोपियों ने अपने बचाव के लिए अदालत में उसके ब्यान मुताबिक उसका नकली अंगूठा लगाकर उससे पैसे हासिल करने का एफीडेविट लगाकर केस किया है। 

इस संबंधी एएसआई जसवंत सिंह ने बताया कि डीएसपी ​सिटी द्वारा की गई जांच पड़ताल करने के बाद उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version