गुरदासपुर। नगर कौंसिल चुनाव को लेकर जिले में मंगलवार को 414 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। हालांकि सोमवार को 19 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था। मंगलवार को बटाला में 238, दीनानगर में 39, गुरदासपुर में 69, धारीवाल में तीन, कादियां में 27, श्री हरगोबिंदपुर में 38, उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। हालांकि फतेहगढ़ चूड़ियां में अभी तक एक भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा है। गौर रहे कि नामांकन भरने की आखिरी दिनांक 3 फरवरी है जोकि बुधवार है।
जिला गुरदासपुर में मंगलवार तक 414 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
