एस.ए.एस. नगर में बर्ड फ़्लू का संदिग्ध मामला सामने आया; पुष्टि के लिए नमूने भोपाल भेजे

प्रशासन पूरी तरह से तैयार, घबराने की ज़रूरत नहीं-डिप्टी कमिश्नर

एस.ए.एस. नगर/चंडीगढ़, 15 जनवरी: एस.ए.एस. नगर से रिपोर्ट किए गए बर्ड फ़्लू के संदिग्ध मामलों की रिपोर्टों से न घबराने की सलाह देते हुए डिप्टी कमिश्नर गिरीश दीयालन ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और एवियन इन्फ़्लूएंज़ा के संदिग्ध मामलों की निगरानी के लिए रोज़ाना के आधार पर नमूने लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक संदिग्ध मामला एन.आर.डी.डी.एल., जालंधर को भेजा गया है, जहाँ से इसको अगली जांच के लिए भोपाल भेजा जा रहा है। अंतिम रिपोर्ट का अभी इंतज़ार है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version