विरोध- डीआईजी जेल लखविंदर सिंह जाखड़ ने सरकार को भेजा इस्तीफा, किसानों के संघर्ष में होंगे शामिल

किसानों के संघर्ष को मुख्य रखते हुए पंजाब के जेल विभाग के डीआईजी जेल लखविंदर सिंह जाखड़ ने सरकार को अपना इस्तीफा दे दिया है।उन्होने यह इस्तीफा कृषि कानून के विरोध में दिया है। जाखड़ अबोहर के गांव किलियांवाली से है तथा किसान परिवार से संबंधित है।

जाखड़ का कहना है कि आज भारत का किसान बेहद परेशान है। ठंडी रातों में अपने हकों के लिए संघर्ष कर रहा है। किसान का बेटा होने के नाते वह संघर्ष का हिस्सा बनते हुए इस्तीफा दे रहे है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version