प्रभु यीशु मसीह ने आपसी भाईचारा बनाए रखने का दिया था संदेश

raman behl

गुरदासपुर : रंग रोगन मजदूर यूनियन ने प्रधान कश्मीर की अध्यक्षता में प्रभु यीशु मसीह जी का जन्मदिवस गांव जीवनवाल में मनाया। इसमें एसएसएस बोर्ड पंजाब के चेयरमैन रमन बहल ने शिरकत की।

रमन बहल ने कहा कि भगवान यीशु मसीह उस समय मानवता पर हो रहे अत्याचार को खत्म करने के लिए अवतरित हुए थे। उन्होंने मानव को आपसी भाईचारा बनाकर रखने का लोगों को उपदेश दिया। आज पूरी दुनिया में प्रभु यीशु मसीह जी के सेवक हैं, जो मानवता की सेवा कर रहे हैं। उन्हें मानने वाले मसीह भाईचारे के लोग मानवता की सेवा करने में विश्वास रखते हैं। रोगियों की सेवा व शिक्षा देने के लिए अस्पताल व स्कूलों का निर्माण कर रहे हैं। पास्टर बाहिया वाले पृथ्वी राज व पास्टर डेविड मसीह ने भी प्रभु यीशु मसीह के जीवन पर रोशनी डाली। इस मौके पर सुरिदर सिंह गिल, सुखदेव सिंह रियाड़, राम लाल प्रधान, जसबीर सिंह, सुरजीत कुमार, जोगिदर पाल, पवन कुमार बिट्टू, दलबीर चंद लाली, काला मसीह, रजेश कुमार, नानक चंद, कमल कुमार आदि उपस्थित थे।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version