किसान विरोधी कानूनों को वा​​पिस करवाने के लिए संघर्ष में हिमायत करते हुए शहर में निकाला मशाल मार्च

गुरदासपुर, 3 दिसंबर (मनन सैनी)। पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन डेमोक्रेटिक फेडरेशन,आशा वर्कर्स,डेमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट व फेसिलिटेटर्ज यूनियन व निर्मित मिस्त्री मजदूर यूनियन द्वारा दिल्ली में किसान विरोधी कानूनों को वापिस करवाने के लिए किए जा रहे संघर्ष की हिमायत में नेहरु पार्क से शहर में मशाल मार्च निकाला गया। जिसमें विद्यार्थियों,मुजाजिमों व मजदूरों सहित महिलाओं ने भी शिरकत की। 

स्टूडेंट्स यूनियन के उपाध्यक्ष अमर क्रांति ने कहा कि पंजाब,हरियाणा,यूपी व राजस्थान के किसान केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली का घेराव करने गए हुए हैं। दिल्ली में किया जा रहा संघर्ष किसानी संघर्ष है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों के संघर्ष के आगे झुकना ही होगी। उन्होंने कहा कि वह किसानों के संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। इस मौके पर अमरजीत मनी, अनेक चंद, मनी भट्टी,मनमीत सिंह, हरप्रीत सिंह, कमलेश कुमारी, सुदेश कुमारी के अलावा अन्य उपस्थित थे।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version