बीएसएफ के जवानों ने करीब डेढ़ किलों हेरोइन की खेप पकड़ी

जलकुंभी से डेढ़ लीटर की बोतल बांध कर रावी दरिया में छोड़ी गई थी खेप

गुरदासपुर, 28 नवंबर (मनन सैनी)। भारत पाकिस्तान सीमा पर स्थित बीएसएफ सैक्टर गुरदासपुर की 73 बटा​​लियन पोस्ट के जवानों की ओर से पाकिस्तान से भेजी गई करीब डेढ़ किलों हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है। यह खेप पाकिस्तानी तस्करों की ओर से रावी दरिया में जलकुंभी से बांध कर पानी में छोड़ी गई थी। जिस पर जवानों की तेज निगाहे पड़ गई। 

इस संबंधी जानकारी देते हुए डीआईजी राजेश शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से रावी दरिया में जलकुंभी से बांध कर एक लीटर की बोतल भेजी गई। जिस पर जवानों की नजर पड़ी और शक होने पर उन्होने पानी में जाकर तैर कर तलाशी ली। जिसमें करीब 1 किलों 550 ग्राम सफेद पाउडर निकला ​जो प्राथमिक जांच में हेरोइन पाई गई। ​उसे जांच के लिए एनसीबी भेज दिया गया है। उन्होने बताया कि बीएसएफ के जवान ​सर्द​ रातों में भी सरहद पर पैनी निगाहे बनाए हुए है। 

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version