जिले में कोविड़-19 संक्रमित मृतकों का आंकड़ा हुआ 218, 16 अन्य मरीज पाए गए संक्रमित

Covid 19 (1)

गुरदासपुर, 28 नवंबर। शनिवार को जिले में कोरोना से एक और संक्रमित की मौत हो गई है। इसी तरह कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा जिले में 218 पर पहुंच गया है। वही शनिवार को 16 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव भी मिली है। हालांकि राहत की खबर है कि जिले में शनिवार को 34 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

सिविल सर्जन डा.वरिंदर जगत ने बताया कि जिले में अब तक 209569 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 199976 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। जबकि 7371 लोग कोरोना पाजिटिव पाए जा चुके हैं। जिनमें से 7003 लोग ठीक भी हो चुके हैं। हालांकि कोरोना से 218 लोगों की मौत भी हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब 114 केस कोरोना के एक्टिव रह गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में देखने में आ रहा है कि लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे। एेसा करके लोग अपने साथ साथ अपने परिवार के लिए भी घातक साबित होंगे। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है कि हम लोग इतने लापरवाह हो जाएं। फिलहाल नियमों का पालन करते रहने में ही सभी की भलाई है। अगर लापरवाह हुए तो आने वाले दिनों में इसके घातक परिणाम भुगतने पड़ेंगें। इसलिए लापरवाह न बनें।उन्होंने बताया को रोज दो हजार के पास लोगों के कोरना टेस्ट किए जा रहे हैं। सभी लोग स्वास्थ्य विभाग की टीम का कोरोना टेस्ट करने में सहयोग करें।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version