जिला गुरदासपुर में कोरोना संक्रमित तीन संक्रमितों की मौत, 31 लोग पाए गए संक्रमित

Covid 19 (1)

गुरदासपुर, 25 नवंबर। जिले में फिर से कोरोना ने अपना जोर पकड़ लिया है। जिस कारण बुधवार को जिले में एक बार फिर से तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जबकि 31 लोग कोरोना पाजिटिव आए है। हालांकि आज छह लोगों ने ही कोरोना को मात दी है।

सिविल सर्जन डा. वरिंदर जगत ने बताया कि करीब डेढ़ माह के बाद एक ही दिन में कोरोना से मरने वाले तीन केस सामने आए है। उन्होंने कहा कि बड़ी चिंता की बात है कि कोरोना फिर से अपना पैर पसारना शुरु हो चुका है। अब तक जिले में 216 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। उन्होने बताया कि जिले में अब तक 202254 लोगों की सैंपलिंग हो चुकी है। जिनमें से 194397 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि 6943 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

कम्युनिटी सेहत केंद्र कलानौर के एसएमओ डा. लखविंदर सिंह अठवाल के नेतृत्व में कलानौर सेंटरल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक वडाला बांगर व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलानौर में अलग अलग सेहत विभाग की टीमों की ओर से 204 के करीब कोरोना सैंपल लिए गए। बैंक अधिकारियों ने कहा कि हमें कोरोना के खात्मे के लिए अधिक से अधिक सैंपल करवाने चाहिए।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version