विरोध-कृषि कानून रद्द करवाने की मांग को लेकर 55 वें दिन निरंतर मोर्चे पर डटे है किसान

गुरदासपुर,24 नवंबर । कृषि कानून को रद्द करवाने की मांग को लेकर किसानों की ओर से लगातार रेलवे स्टेशन पर धरना दिया जा रहा है। जिसके चलते मंगलवार को 55वें दिन भी किसान मोर्चे पर डटे रहे। आज के धरने का नेतृत्व एसपी सिंह गोसल, मक्खन सिंह कोहाल,सुखदेव सिंह बागड़िया, कपूर संह, लखविंदर संह सोहल, कर्म सिंह, सुरिंदरपाल, पलविंदर सिंह कर रहे थे। इस दौरान किसान नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 26-27 को दिल्ली के घेराव के एक्शन के दौरान किसानों को रोकना का प्रयास किया गया तो इसके परिणाम गंभीर होंगे। दिल्ली को जाते सब हाइवे पक्के तौर पर जाम कर दिए जाएंगे। अगर 15 दिनों में मामले हल न किए गए तो किसान फिर से रेलों का चक्क जाम करेंगे। किसानों से छीनकर अडानियों व अंबानियों को कृषि नहीं सौंपने दी जाएगी। इस मके पर डा. सोमराज, कुलबीर सिंह गोराया, तस्वीर सिंह, निर्मल सिंह, पप्पी, बलबीर सिंह, महिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version