गुरदासपुर, 11 नवंबर (मनन सैनी)। लोकसभा हलका गुरदासपुर से सांसद सनी देओल ने पंजाब के किसानों को पत्र लिख कर केंद्र सरकार की ओर से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से भेजे गए न्यौते स्वीकार कर 13 नवंबर को होने वाली मीटिंग में शिरकत करने का निवेदन किया है।सनी देओल ने कहा कि बैठ कर बातचीत के जरिए हर मसले का हल निकल सकता है और उन्हे उम्मीद है कि मीटिंग से सकरात्मक हल निकलेंगे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसानों के हित चिंतन है। हमारी केंद्र सरकार आप सब से बातचीत कर उनके मुद्दे का निवारण करने की नीयत/ इच्छा रखती है।
गौर रहे कि सांसद सनी देओल का किसानों की ओर से कृषि कानून बनने के बाद से ही काफी विरोध किया जा रहा है। उनकी ओर से ट्वीटर पर बिल किसानों के हित में बताने पर किसानों ने उनके पुतले भी फूंके थे। काफी समय बाद अब दोबारा सनी देओल की ओर से किसानों को अपील की गई है।
चिठ्ठी पढ़ें