विदेश भेजने के नाम पर सवा दस लाख की ठगी मारने का आऱोप

fraud

गुरदासपुर, 6 नवंबर। थाना भैणी मियां खां की पुलिस ने विदेश कनाडा भेजने के नाम पर 10.25 लाख रुपए की ठगी मारने के मामले में दंपत्ति को नामजद किया है। लखविंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी किशनपुर ने बताया कि उनके लडक़े को विदेश कनाडा भेजने के लिए आरोपित दंपत्ति सुरजीत सिंह निवासी भिखारी हारनी व उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर ने 10.25 लाख रुपए लिए थे। लेकिन न तो उसे विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापिस लौटाए। इस मामले संबंधी डीएसपी देहाती गुरदासपुर कुलविंदर सिंह ने बताया कि मामला 1 सितंबर 2020 का है। लेकिन मामले की जांच के बाद गत दिन आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version