340 किलो भुक्की समेत तीन तस्कर काबू, सेबों के पेटियों में छिपा कर कर रहे थे तस्करी

श्रीनगर से लाकर पंजाब तथा हरियाणा में महंगे भाव पर बेचते थे भुक्की

गुरदासपुर, 6 नवंबर (मनन सैनी)। थाना काहनूवान की पुलिस ने 340 किलो भुक्की (चूरा पोस्त) समेत तीन लोगों को काबू करके मामला दर्ज किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी गुरदासपुर राजिंदर सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी काहनूवान प्रभजोत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी समेत जीटी रोड टी प्वाइंट तुगलवाल में नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान गुरदासपुर की दिशा से एक ट्रक आ रहा था। जिसे संदेह के आधार पर रोका गया। इसकी सूचना पुलिस पार्टी ने उन्हें और डीएसपी कुलविंदर सिंह को दी तो वह पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे। ट्रक की तलाशी के दौरान टूल बाक्स के पिछली तरफ सेब वाली पेटियों पर 19 बोरियों में भरी हुई 340 किलो चूरा पोस्ट (भुक्की) बरामद की गई। उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपितों की पहचान राजविंदर सिंह उर्फ राजू, गुरजोत सिंह उर्फ लाडी दोनों पुत्र दीदार सिंह निवासी औलख खुर्द व निर्मल सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी मल्ला (तरनतारन) के रुप में हुई जोकि बतौर हैल्पर काम करता है। उक्त को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

एसएसपी सिंह ने बताया कि उक्त श्रीनगर से सस्ती चूरा पोस्त लाकर पंजाब तथा हरियाणा में मंहगे भाव पर इसे बेचते है। जनवरी 2020 में गुरजोत उर्फ लाड़ी पर 7 किलो चूरा पोस्ट पकड़ने पर मामला दर्ज किया गया था तथा यह जमानत पर रिहा है। उन्होने बताया कि इनसे पूछताछ की जाएगी कि यह भुक्की किसे बेचते है। 

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version