जिले के एक अन्य कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, 12 लोग पाए गए पाॅजिटिव, 26 लोगों ने दी कोरोना को मात

Covid 19 (1)

गुरदासपुर,03 नवंबर। मंगलवार को एक अन्य कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। जबकि 12 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए। हालांकि 26 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

सिविल सर्जन डा. वरिंदरपाल जगत ने बताया कि भले ही कोरोना के केस कम हो चुके है। लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है। इसे हलके में नहीं लेना चाहिए। इस महामारी से बचाव के लिए सतर्क रहने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि अब तक जिले में 170818 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। जिनमें से 163456 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि अब तक 200 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 6583 लोग अभी तक ठीक हो चुके है। उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीजों में से अन्य जिलों में 59 और मोहाली में तीन मरीज आईसोलेट है।

उन्होंने कहा कि देखा गया है कि जैसे ही कोरोना के केस कम हो रहे है, लोग भी इस महामारी को भूल रहे है, लेकिन यह गलती कभी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि हमारी लापरवाही से कोरोना किसी भी समय किसी को भी अपनी चपेट में ले सकता है। इस लिए भीड़ भाड़ वाली जगहों से जाने पर गुरेज करें, मास्क पहने, शारीरिक दूरी बनाएं और हाथ कों बार-बार साबुुन या फिर सेनिटाइज से साफ करें।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version