जिले में तीन अन्य संक्रमित लोगो की मौत, 41 नए मरीज पाए गए संक्रमित

Covid 19 (1)

गुरदासपुर, 13 अक्तूबर । जिले में कोरोना ने आज तीन और लोगों की जिंदगी को निगल लिया। वहीं 41 लोगों को अपनी चपेट में भी लिया है। मंगलवार को तीन लोगों की मौत हो जाने के साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 184 पर पहुंच गया है। वहीं कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या भी  6581 हो गई है। हालांकि 5997 लोग ठीक हो चुके है। अब जिले में 323 एक्टिव केस रह गए हैं। 

सिविल सर्जन डा. वरिंदरपाल जगत ने बताया कि जिले में मंगलवार को तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं 41 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव भी पाई गई है। इसके साथ ही जिले में 1810 लोगों के सैंपल लिए गए है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल सैंपलिंग 138245 की गई है। जिनमें से 132216 की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। जबकि 6581 लोग पाजिटिव पाए जा चुके है। वहीं 184 लोग कोरोना के कारण मौत के आगोश में चले गए।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version