विदेश भेजने का झांसा देकर 20 लाख की ठगी, मामला दर्ज

fraud

गुरदासपुर,12 अक्तूबर । विदेश भेजने का झांसा देकर 20 लाख की ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ थाना सिटी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह मामला डीएसपी क्राईम एग्रेंस्ट प्रापर्टी की ओर से जांच करने के उपरांत दर्ज किया गया है। 

पुलिस को दी शिकायत में जगप्रीत सिंह पुत्र गुरबचन सिंह वासी जोड़ा छत्तरां ने बताया कि मनप्रीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह वासी गली नंबर-1 रुलिया राम कालोनी गुरदासपुर ने उसे कनाडा भेजने के नाम पर 20 लाख रुपये लिए थे।

परन्तु न तो वह उसे कनाडा भेज रहा है और न ही पैसे वापिस कर रहा है। जिससे हताश होकर उन्होंने पुलिस को उक्त मामले संबंधी मनप्रीत सिंह ने ॅउसके साथ 20 लाख रुपये की ठगी की है। उधर मामले की जांच कर रहे डीएसपी ब्रिज मोहन ने बताया कि आरोपित के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version