गुरदासपुर। हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा की ओर से गांव कोठे पिंड में गलियों-नालियों का उद्घाटन किया गया।
विधायक पाहड़ा ने कहा कि विकास पक्ष से हलके को पंजाब के अग्रिम हलकों में शामिल किया जाएगा। इसी उद्देश्य को लेकर वह लगातार शहर के अलावा गांवों में गलियों-नालियों को पक्का बनाने का काम करवा रहे है। जबकि नौजवानों को खेलों के साथ जोडऩे के लिए स्टेडियम का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह नींव पत्थर नहीं, बल्कि सीधा काम करवाने के बाद उद्घाटन करते है ताकि लोग उनके पास अधूरे कार्यो की समस्याओं को लेकर न आएं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिना पक्षपात के विकास कार्य करवाए जा रहे है।
विधायक पाहड़ा ने कहा कि वह दावे से कह सकते है कि जितना विकास कांग्रेस पार्टी ने अपने तीन साल के अधिक कार्यकाल में करवाया है, उतना विकास पिछली सरकार नहीं करवा सकी थी। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक गलियों-नालियों को पक्का करवाया जा रहा है। जबकि जिन जगहों पर अभी भी गलियां-नालियां कच्ची है, उन्हें भी जल्द पक्का करवाया जाएगा। इस मौके पर परमिंदर सिंह, गुरबीर सिंह, अमरिंदर सिंह, बलजीत सिंह, जसपाल सिंह, बूटा राम, दलबीर आदि उपस्थित थे।