सुखबीर बादल सोमवार को पहुंचेगे गुरदासपुर- बब्बेहाली

Gurbachan Singh Babehali

गुरदासपुर। सोमवार को शिअद के प्रधान सुखबीर सिंह बादल गुरदासपुर में पहुंच रहे है। जिनका गुरदासपुर में पहुचने पर विशेष तौर पर सम्मान किया जाएगा। उक्त जानकारी शिअद के जिला प्रधान व पूर्व मुख्य संसदीय सचिव गुरबचन सिंह बब्बेहाली ने व्यक्त किए।

उन्होने कहा कि इस दिन बादल गांव बब्बेहाली के खेल स्टेडियम में पार्टी के जिला स्तर के नेताओं व वर्करों के साथ सुबह साढ़े दस बजे बैठक करेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे। बब्बेहाली ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल की ओर से संसद में किसानों के हक में खेती बिलों के खिलाफ जोरदार आवाज बुलंद करने और हरसिमरत कौर बादल द्वारा किसान विरोधी बिलों के खिलाफ दिए इस्तीफे के मद्देनजर शिअद जिला गुरदासपुर की ओर से सुखबीर सिंह बादल को विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा। बब्बेहाली ने कहा कि शिअद किसानों की पार्टी है और किसानों के हितों के लिए किसी कुर्बानी से पीछे नहीं हटा जाएगा। उन्होंने समूह अकाली वर्करों को समारोह में शिरकत करने की अपील की।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version