दहेज के लिए विवाहिता की मारपीट करने पर पांच के खिलाफ मामला दर्ज

SP Oberoi

गुरदासपुर, 23 सितंबर (मनन सैनी)। थाना सिटी पुलिस ने दहेज के ​लिए विवाहिता की मारपीट करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में शिवानी पुत्री मनोज कुमार वासी मोहल्ला इस्लामाबाद गोपाल शाह रोड ने बताया कि उसकी शादी 12-03-2019 को गुलशन शर्मा पुत्र चंद्र प्रकाश वासी सी-72 शिव मंदिर रोड स्वरुप नगर लिबासपुरा नार्थ वेस्ट दिल्ली के साथ हुई थी। शादी के बाद पति गुलशन, ससुर चंद्र प्रकाश,सास वीरो,ननद सोनिका व मोनिका दहेज के लिए उसे तंग परेशान करने लगे। दहेज में दस लाख रुपये की मांग करते थे। जिसे उसके मायके परिवार वाले पूरे नहीं कर पाए। जिसके बाद सभी ने उसकी मारपीट करके उसे घर से बाहर निकाल दिया। जहां तक कि शादी के समय उसके मायके द्वारा दिया गया स्त्री धन भी खुर्द बुर्द कर दिया गया। उधर मामले की जांच कर रहे एसआई भप्पी मसीह ने बताया कि पीडि़ता के बयानों के आधार पर उक्त पांचों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version