गुरदासपुर, 21 सिंतबर (मनन सैनी)। केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए किसान विरोधी आर्डिनेंस के विरोध में सोमवार को किसान संगठनों द्वारा काहनूवान में केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करने के वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है वो लोक विरोधी फैसले ले रही है। जिनकी नीतियों से हर देश वासी नाखुश है। उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार ने यह बिल लागू करके किसानों को मारने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले ही आर्थिक तंगी से किसान जूझ रहे है। ऐसे हालातों में बिल लागू करना केंद्र सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि यह बिल किसानों को आर्थिक तौर पर कमजोर करेगा। इस मौके पर विभिन्न किसान संगठनों के सदस्य उपस्थित थे।
ऑर्डिनेंस लागू करने के विरोध में किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी का जलाया पुतला
