एमईएस में भर्ती करवाने के नाम पर मारी पांच लाख की ठगी, मामला दर्ज

fraud

गुरदासपुर, 15 सितंबर । थाना दीनानगर की पुलिस ने एमईएस में भर्ती कराने के एवज में पांच लाख रुपए की ठगी मारने के मामले में एक व्यक्ति को नामजद किया है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए जांच अधिकारी दीपीका ने बताया कि शिकायतकर्ता चैंचल सिंह पुत्र गुरदित्त सिंह निवासी भोला ने बताया कि अजय कुमार पुत्र परस राम निवासी गाधियां ने उसके बेटे को एमईएस में भर्ती करवाने के एवज में 5.10 लाख रुपए लिए थे। मगर अब न तो आरोपी ने भर्ती करवाया और न ही उनके पैसे वापिस लौटाए। ऐसा करके आरोपित ने उनके साथ ठगी मारी है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare
Exit mobile version