गौशाला पर कब्जा करने की नीयत से ताले जड़ऩे और दान पात्र में से पैसे निकालने के आरोप में दो लोग नामजद

aarop

गुरदासपुर।  थाना सिटी की पुलिस ने गौशाला पर कब्जा करने की नीयत से ताले जड़ऩे और दान पात्र में से पैसे निकालने के आरोप में दो लोगों पर केस दर्ज किया है।

इस संबंधी अजीत शर्मा पुत्र आज्ञा राम निवासी मोहल्ला बेरियां ने पुलिस को बताया कि वह गौ सेवा सम्मति का प्रधान है और करीब चार वर्षों से गौशाला की सेवा कर रहा है। यह जगह शमशानघाट बटाला रोड गुरदासपुर से मानव कर्म रजिस्टर ने जगह गौशाला को दी है। इस जगह पर करीब 100 गायें है। शमशानघाट में एक शिव मंदिर भी है, जिसमें आरोपी सोमनाथ व सन्नी नाथ रहते है। जो कि काफी समय से गौशाला के सेवकों को परेशान कर रहे है और गौशाला पर कब्जा करना चाहते है। 26 अक्तूबर को करीब शाम चार बजे वह गौशाला गया हुआ था। वहां पर देखा कि उसके द्वारा लगाए गए ताले आरोपियों ने तोडक़र कब्जा करने की नीयत से अपने ताले लगा लिए और दीवार में बने दान पत्र को तोडक़र उसमें से लोगों द्वारा दान किए हुए पैसे निकाल लिए। इसके अलावा रिक्शे में लगे दो गले भी तोडक़र उसमें पैसे निकाल लिए।

Exit mobile version